सिद्धार्थनगर ; जिला मीडिया प्रभारी बने गोविंद वर्मा
दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। विकास भवन के डी॰पी॰आर॰सी॰ भवन में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक संघ जनपद सिद्धार्थ नगर संबद्ध राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें जनपद के ब्लाकों से आए तमाम ब्लॉकों से आए पंचायत सहायको को पदाधिकारी नियुक्त किया गया। इसी क्रम में ब्लॉक नौगढ़ के गोविंद कुमार वर्मा को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया। गोविंद कुमार वर्मा के अनुसार जिस प्रकार संगठन ने हमें एक महत्वपूर्ण दायित्व दिया है उसका हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे तथा अपनी कर्तव्य पर खरे उतरेंगे। इस समय हर जगह मीडिया का बोलबाला है। वर्तमान में मीडिया का प्रचलन बहुत ही तेज गति से हो रहा है। जिससे संगठन को आगे ले जाने के लिए मीडिया का सहायक रूप में होना अति आवश्यक है जिस प्रकार मुझे संगठन ने मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है उसका मैं बहुत ही लगन से पालन करूंगा। और संस्था को एक नई शिखर पर ले जाने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर नौगढ़ ब्लॉक के पंचायत सहायक विभव उपाध्याय, जितेंद्र प्रताप यादव, राजकुमार, धीरेंद्र, शीतल गौड़, आदि पंचायत सहायकों ने गोविंद वर्मा को मीडिया प्रभारी बनने पर बधाई दी एवं आपस में मिठाइयां बांटे के खुशी जाहिर की।