सिद्धार्थनगर: अपना दल (एस) की बैठक में संगठन विस्तार की बनी रणनीति
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। आज कैंप कार्यालय/आवास सरोजनी नगर सिद्धार्थनगर में प्रथम बार मेरे नेतृत्व में आयोजित अपनी पार्टी अपना दल (एस) की बैठक में जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।मुख्यालय स्थित अपना दल कैम्प कार्यालय के रूप में विधायक आवास पर अपना दल (एस) के जिला स्तर एवं विधानसभा अध्यक्षों को एक बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता अपना दल (एस) जिलाअध्यक्ष आत्माराम पटेल ने की। विधायक विनय वर्मा ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र, माला तथा भगवान महात्मा बुद्ध की प्रतिमा प्रतीक चिन्ह के रूप में देकर उनका स्वागत किया गया। इसी कड़ी में जिला स्तर पदाधिकारी व विधानसभा प्रभारियों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया साथ ही सभी महिला पदाधिकारी को साड़ी दे कर उन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने अपना दल (एस) एवं सहयोगी सभी पार्टियों के बीच परस्पर समन्वय स्थापित करने की बात कही। बैठक में पार्टी की नीतियों तथा प्रत्येक विधानसभाओं के प्रत्येक बूथों तक पार्टी के संगठन को मजबूत करने तथा सहयोगी पार्टियों के साथ अपनी गठबंधन की ताक़त को जन-जन पहुँचाने हेतु प्रस्तावित भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।।आगे की रणनीति को स्पष्ट करते हुए कहा कि हम सभी जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर राष्ट्रीय अध्यक्षा व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा कैबिनेट मंत्री व कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल एवं पार्टी के सभी शीर्ष नेतृत्वों को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान अपना दल (एस) के विधानसभा अध्यक्ष राम दास मौर्य, महिला जिलाध्यक्ष अंजलि चौधरी, शैलेन्द्र वर्मा, दीपक कौशल, राम कुमार चौधरी, राम लुटावन बाल्मीकि, कुलदीप चौधरी, सतीश सिंह, विवेक मद्धेशिया, प्रशांत कुमार वर्मा, लवकुश चौधरी, प्रेम चन्द्र चौधरी, राजकुमार, अवधेश मिश्रा, श्याम प्रसाद त्रिपाठी, ऊषा चौधरी, ज्योति चौधरी, कुशुम चौधरी, किरण यादव, अतुल गुप्ता, गुड्डू वर्मा, अभिषेक दूबे, विनय जायसवाल, राम करण चौधरी, दिलीप चौधरी, धर्मेंद्र कुमार रावत, लवकुश सैनी, सुनील केसी, अरविन्द चौधरी आदि मौजूद रहे।