उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सोहाँस: सड़क पर चढ़ा नदी का पानी
गोविन्द वर्मा/दैनिक बुद्ध का सन्देश
सोहाँस/सिद्धार्थनगर । विकास खण्ड उसका के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सोहाँस ख़ास की मुख्य सड़क जो उसका सोहाँस से होते हुए मोहना तक जाता है
वर्तमान समय में इस सड़क पर कूड़ा नदी का जलस्तर ज्यादे होने के कारण नदी अपने उफान पे है। नदी का पानी सड़क पर तेज बहाव से बह रहा है। आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए कोई दूसरा मार्ग ना होने के कारण आस पास के गाँव के लोगों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है । जो काफ़ी ही ख़तरनाक है। ग्रामीणों के अनुसार अगर नदी का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो बाढ़ आने में तनिक भी देर नहीं लगेगी।