बलरामपुर : राप्ती नदी के सिसई घाट पर लगा सरकारी नल 2 महीने से खराब, जिम्मेदार मौन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बलरामपुर। बलरामपुर जनपद में राप्ती नदी के सिसई घाट पर इंडिया मार्क नल पिछले दो महीनों से खराब पड़ा है जिससे यहां पर आने वाले दर्शनार्थियों और राहगीरों को पीने योग्य जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है सिसई घाट बलरामपुर जनपद में प्रमुख रूप से मेला और त्योहारों का हमेशा कुछ न कुछ आयोजन होता ही रहता है अभी बीते दिनो में देखा गया मोहर्रम के मौके पर आए हुए जहरीनों को पीने के योग्य शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा था पानी पीने के लिए मारामारी लगातार देखी जा रही थी यहां के कुछ निवासियों ने बताया कि जिम्मेदारों को कई बार कहा गया है उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया इस भीषण चिलचिलाती धूप और बाढ़ के बाद चिपचिपी गर्मी मे जब शुद्ध पेयजल की अत्यंत आवश्यकता होती है तो उस समय यह नल खराब पड़ा है जिम्मेदार नागरिकों ने बताया कि हम सब आपके माध्यम से कहना चाहते हैं कि जल्द से जल्द इसकी मरम्मत एवं निर्माण कराकर पेय जल की व्यवस्था उपलब्ध कराया जाए।