गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

मनकापुर : दंत चिकित्सक डाक्टर जीतेन्द्र कुमार ने किया गुटखा खाने से बचने का अपील

दैनिक बुद्ध का संदेश
मनकापुर,गोण्डा। नशा मुक्ति अभियान के तहत केजीएमयू के दंत चिकित्सक डाक्टर जितेंद्र कुमार ने अपने पैतृक आवास पर प्रेस वार्ता कर मिडिया के सामने वर्तमान दौर मे समाज मे नशा करने से हो रही हानियाँ एवं उपाय पर चर्चा कर समाज के लोगो से गुटखा खाने से बचने के लिए अपील किया औऱ कहा की वर्तमान समाज।

मे अधिकांश लोग गुटखा कहा कर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों के चपेट मे आरहे है जिससे उनका जीवन दुखमय हो जाता है औऱ इसका प्रभाव उनके परिजनों के ऊपर पड़ता है अतः हमारा उन लोगो से अपील है की गुटखा जैसी नशे की वस्तुवो को सेवन न करे इसके लिए हमारे कई चिकत्सको के रिसर्च के माध्यम से एक प्रोजेक्ट के रूप मे हैबिकूईट नाम से पाउच तैयार किया गया है जिसकी क़ीमत पांच रुपया प्रति पाउच है इसका सेवन करने से गुटखा औऱ तम्बाकू का सेवन धीरे धीरे छूट जाएगा फिर उसे तम्बाकू, गुटखा का लत खत्म हो जाएगा औऱ अभी तक इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं हुवा है इसके लिए वह बड़े पैमाने पर लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया गया। साथ ही साथ उन्होंने ने अपना विचार रखते हुए की हमारा प्रयास है हम समाज मे शिक्षा देने के लिए गरीब असहाय घर के बच्चो के लिए निजी निःशुल्क लाइब्रेरी खुलवाकर उसमे देश के महात्मा, महापुरुष, बीर पुरुषो सहित सभी लोगो के बारे पुस्तक रहेगा जिससे उनके बारे मे विचार को प्राप्त कर अपने क्षेत्र के अच्छे विचार एवं उत्तम शिक्षा के माध्यम से बच्चो के अंदर ज्ञान की क्रांति लाने का कार्य करेंगे जिससे हमारे क्षेत्र के लोगो का विकास हो औऱ वह देश औऱ समाज के लिए आदर्श नागरिक बन कर देश का मान बढ़ाएगे औऱ हमारा देश विकसित हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button