- पयागपुर | पुलिस चौकी मलावा थाना पयागपुर अंतर्गत ग्राम पड़री का मामला है जहां पर रामाशीष पुत्र मनकेशर कश्यप उम्र 25 तालाब में सिंघाड़ा लगाते समय अचानक गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मृत्यु हो गयी | सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों व गोताखोर के सहयोग से शव को निकाल कर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करने के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया | असामयिक मौत होने से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है