बस्ती : सुविधा शुल्क के सहारे रामनगर वन रेंज में संचालित हो रही दर्जनों अवैध आरा मशीने
वन विभाग के जिम्मेदारों के अतिरिक्त आय का साधन बनी अवैध आरा मशीने
दैनिक बुद्ध का संदेश
रामनगर/बस्ती। सुविधा शुल्क के सहारे अकेले रामनगर वन रेंज की सीमा के अन्तर्गत दर्जनों अवैध आरा मशीने संचालित हो रही हैं जो किसी न किसी रूप में मानव जीवन के लिए खतरा बनी हुई है। एक वृक्ष दस पुत्र समाना की कहावत को पलीता लगाते हुए रामनगर वन रेंज में निर्वाध रूप से हरे पेड़ो की कटान जारी है। क्षेत्र में संचालित दर्जनों अवैध आरा मशीने पेड़ो की कटान को और बढ़ावा दे रही हैं। वैसे पुरानी व सत्य कहावत है कि बिना पेड़ो के जीवन सम्भव नहीं है लेकिन रामनगर वन विभाग के जिम्मेदारों को इससे कोई लेना देना नहीं है यहाँ तो यही नारा चल रहा है कि सुविधा शुल्क दो तो सब कुछ सम्भव है। सरकार भले ही वृक्षारोपण पर पानी की तरह पैसा बहा रही है परन्तु वन विभाग सरकार की मंशा पर पानी फेरने में जरा सा भी कोर कसर नहीं छोड़ रहा है और उसी का परिणाम है कि प्रतिदिन रामनगर वन रेंज की सीमा में हजारों हरे पेड़ काटे जा रहे हैं। रामनगर वन रेंज में हो रहे अवैध हरे पेड़ो की कटान व अवैध आरा मशीनों के संचालन पर समय रहते यदि रोक नहीं लगा तो धरा को वीरान होने से कोई रोक नहीं पायेगा।