गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबाराबंकीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बाराबंकी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण व दिया दिशा निर्देश

दैनिक बुद्ध का संदेश

मसौली/बाराबंकी। स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय टीम ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में कोल्ड चौन का जायजा लिया तथा वैक्सीन वितरण रजिस्टर रिकार्ड, आईएलआर, डीप फ्रीजर और कोल्ड बॉक्स का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सूरज कनेरिया के हेड आंफ डिपार्टमेंट कम्युनिटी मेडिसिन एल एल आर मेडिकल कॉलेज मेरठ की डाक्टर प्रोफेसर तनवीर ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव का निरीक्षण करते हुए वैक्सीन के रखरखाव, उपलब्ध वैक्सीन के अभिलेख, वैक्सीन के वितरण के अभिलेख, आई एल आर, डीप फ्रीजर और कोल्ड बॉक्स आदि को देखकर उक्त सम्बन्ध में जानकारी हासिल किया केंद्रीय टीम ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ राजीव सिंह ने टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी। इसके पूर्व टीम के दोनों सदस्यों को सीएचसी अधीक्षक ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। इस मौके पर सीएचसी बड़ागांव अधीक्षक डॉ संजीव कुमार, चिकित्सा अधिकारी सर्वेंद्र कुंवार सिंह, डीएमसी नितिन खन्ना, कोल्ड चेन मैनेजर मोहम्मद इस्माइल, बीएमसी सपना रस्तोगी, आई ओ पंकज कुमार, शची यादव, उमंग मेहरोत्रा सहित विभाग के लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button