लगातार 27 वर्ष से श्रावण मास में प्रतिदिन बाबा नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक कर रचा इतिहास
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर | विकास क्षेत्र के पटिहाट निवासी वीरेंद्र प्रताप पांडेय उर्फ बड़कऊ पांडेय 1998 से लगातार प्रतिदिन श्रावण मास में श्री अयोध्या धाम स्थित बाबा नागेश्वर नाथ शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं; जो अपने आप में नया कीर्तिमान है | चाहे कोरोना काल रहा हो या अन्य विषम परिस्थिति रही हो ,बाढ़ आंधी तूफान को दरकिनार करते हुए अपने घर से प्रतिदिन प्रातः 3:00 बजे उठकर के अयोध्या जाते हैं ; सरयू में स्नान करने के बाद बाबा नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक कर प्रतिदिन विधिवत पूजा करते हैं, यह पूजा – पाठ लगातार 26 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं | बताते हैं कि चाहे जितनी भी समस्या रही हो ; मैं श्रावण मास में गांव से प्रतिदिन अयोध्या में जल चढ़कर फिर घर वापस आता हूं, इसके बाद दूसरे दिन भी जल चढ़ाने गांव से ही जाता हूं ,यह मेरा श्री अयोध्या धाम में लगातार 27 वर्ष हो रहा है कभी-कभी कोई समस्या आई तो बीच-बीच में पैदल भी जाकर के जल चढ़ाया करता हूं और प्रतिदिन जाना और जल चढ़ाकर वापस आना यह प्रक्रिया शिव की कृपा से ही पूरा हो रहा है | इनके पूजा पाठ से प्रभावित होकर के अयोध्या की नागेश्वर नाथ समिति धार्मिक संस्था ने पुरस्कृत करने की योजना बनाईं है | आपको बताते चलें कि यह योजना जो धार्मिक व्यक्ति के लोग होते हैं और मंदिर से आस्था व अगाध प्रेम रहता है उनको यह संस्था श्रावण मास के आखिरी दिन पुरस्कृत करती है l पुरस्कृत की सूची में होने पर क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी व्याप्त है तथा बधाई व शुभकामनाएं प्रदान कर रहे हैं | इस वर्ष 22 जुलाई 2024 से श्रावण मास लग रहा है ; आज से ही प्रतिदिन अयोध्या जाकर के नागेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे ; फिर घर वापस जाएंगे; फिर दूसरे दिन अयोध्या जाएंगे ऐसा लगातार हुआ | श्रावण मास में प्रतिदिन जलाभिषेक कर वापस लौट आते हैं l