उत्तर प्रदेशदेशबहराइचब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पयागपुर : तालाब में डूबने से हुई युवक की मृत्यु
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर। पयागपुर थाना अन्तर्गत ग्राम वैनी के धु्रव कुमार तिवारी पुत्र स्व सर्वजीत तिवारी उम्र 30 वर्ष की गांव के तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा तालाब से शव को निकलवाकर पंचनामा की कार्यवाही कर पीएम हेतु भेजा गया मिली जानकारी अनुसार ग्राम सभा वैनी के रहने वाले ध्रुव कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय सर्वजीत तिवारी गेहूं पिसाने के लिए साइकिल पर गेहूं लाद कर जा रहे थे कि रास्ते के बगल में स्थित तालाब के निकट अचानक साइकिल पर से धु्रव कुमार तिवारी का संतुलन बिगड़ गया। जिससे यह तालाब में गिर गए और डूब कर मृत्यु हो गई द्य असामायिक मृत्यु होने से पत्नी और घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।