सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, की उपस्थिति में जिला गंगा समिति जिला वृक्षारोपण समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर चंदेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी को समिति की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी जिला गंगा समिति के समस्त सदस्यों को गंगा एवं प्रत्येक सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाही करने पर बल दिया गया है। प्रभागीय निदेशक ने राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा विकसित जीडीपीएमएस की साइट पर प्रत्येक माह जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित करा कर नियमित रूप से बैठक की कार्यवृत्त, फोटोग्राफ्स का अन्य जानकारियां अपलोड कराने हेतु अनुरोध किया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने डी.एफ.ओ. को निर्देश दिया कि समस्त विभागो को पत्र लिखकर उन्हें प्राप्त लक्ष्य के बारे में अवगत कराये। प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपड़ कराना सुनिश्चित करे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जयेद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त संबंध में प्रभावी कार्यवाही कर सूचना 3 दिन में उपलब्ध कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में बन रहे आरसीसी सेंटर के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिया। सभी अधिशासी अधिकारियो नगर पालिका और नगर पंचायत को निर्देशित किया कि जनपद मे बनाए जाने वाले एमआरएफ मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर एसटीपी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का स्थल चयन कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराएं। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड के निर्देश क्रम में निर्देशित किया कि आगामी 25 मार्च 2023 को अर्थ आवर के दौरान जनमानस को जागरूक करें कि रात्रि में 8ः30 से 9ः30 बजे तक अपने घरों की आवश्यक लाइट ही जलाई जाए। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, परियोजना निदेशक नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, डी आई ओ एस अवधेश नारायण मौर्य, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।