सिद्धार्थनगर: आबकारी विभाग बांसी ने मनाया आज़ादी का अमृत महोत्सव
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। आबकारी विभाग द्वारा बांसी में बड़े हर्षाेल्लास और धूम-धाम के साथ मनाया गया आज़ादी का अमृत महोत्सव। जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु सिंह के नेतृत्व में बाँसी में आबकारी गोदाम पर ध्वजारोहण किया गया और गोदाम से रोडवेज बस स्टेशन, कोतवाली होते हुए लगभग 3 किलो मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा के बाद जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु सिंह ने कहा कि आज अगर हम खुली हवा में आजाद पंछी कि तरह से रहे हैं तो उसके लिए लाखों सेनानियों के अपने प्राणों कि आहुति देने के बदौलत ही है।
यात्रा कार्यक्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 1 मुकेश कुमार शर्मा, क्षेत्र 2 संजय कुमार पाण्डेय, क्षेत्र 4 राम महेश सिंह के साथ-साथ आबकारी सिपाही व दीवान तथा अनुज्ञापीगण सम्मिलित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा गोदाम परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान सागर गुप्ता, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, सुशील कुमार, संजय कुमार, परमहंस, बैजनाथ जायसवाल, सुभाष चन्द्र जायसवाल आदि भी तिरंगा रैली कार्यक्रम में शामिल रहे।