सिद्धार्थनगर : दुर्गा पूजा संचालन को लेकर समिति पदाधिकारियों ने बनाई रणनीति
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। बुद्धवार को स्थानीय श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा संचालन को लेकर समिति के नए पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई है ताकि दुर्गा पूजा त्यौहार को भव्य और बेहतर तरीके से संपन्न कराया जा सके। समिति के नए अध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि आज की बैठक में दुर्गा पूजा संचालन समिति के चयनिय पदाधिकारियों के साथ अन्य लोगों को कार्यक्रम की जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में मुख्य रूप से शस्त्र पूजन शोभायात्रा कार्यक्रम, अखाड़ा, डोला की नंबरिंग आदि पर बृहद चर्चा की गई।इस दौरान समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, महामंत्री राजेश अग्रहरी, सदस्य सतीश मित्तल, मनोज कुमार गुप्ता, राजकुमार मोदनवाल, बबलू गौड़, सुरेश कसौधन, मोहित बाबा, राजू मद्धेशिया, रामबृक्ष कन्नौजिया, शिवरतन कन्नौजिया, राजू बाबा, सतीश वर्मा, अवधेश कुमार आर्या, महेश कसौधन, मोनू कुमार, दिनेश, कुश कुमार मोदनवाल, नीलेश चौधरी, श्रवण कुमार पटवा आदि मौजूद रहे।