गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : सांसद जगदंबिका पाल ने किया मोबाइल वेटरनरी यूनिट का शुभारंभ

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ईएसवीएचडी के अंतर्गत मोबाइल वेटरनरी यूनिट का शुभारंभ आज प्रदेश स्तर पर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा एवं जनपद सिद्धार्थनगर में विकास भवन के प्रांगण से सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल के कर कमलों द्वारा विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही एवं शोहरतगढ़ विनय वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन की अध्यक्षता, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह के नेतृत्व में फ्लैग ऑफ करके किया गया।

सर्वप्रथम विकास भवन के एनआईसी में सुबह 10ः00 बजे से प्रारंभ माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा शुभारम्भ कार्यक्रम में लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन के माध्यम से सांसद जगदंबिका पाल,विधायक विनय वर्मा, विधायक श्याम धनी राही,जिलाधिकारी संजीव रंजन,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह ,उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आरबी यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति की उपस्थिति रही तथा लाइव प्रसारण में मुख्यमंत्री ेंद्रीय मंत्री पशुधन एवं मत्स्य तथा राज्यमंत्री पशुधन का उद्बोधन सभी ने सुना। तत्पश्चात अंबेडकर सभागार में उपस्थित पशुपालन विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों तथा पशुपालकों के साथ शुभारम्भ कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि जिस प्रकार से मनुष्यों के बीमार होने या दुर्घटना होने के उपरांत 108 नंबर तत्काल मौके पर पहुंचती है ठीक उसी प्रकार से किसी वस्तु के आकस्मिक बीमार होने या दुर्घटना होने पर टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करने पर गाड़ी तत्काल पशुपालक के दरवाजे तक पहुंचेगी तथा इस योजना के अभिनव पहल के लिए मैं प्रधानमंत्री का हृदय से आभार प्रकट करता हूं एवं मैं प्रयास करूंगा कि इस जनपद में वाहनों की संख्या 3 से बढ़ाकर 5 कर दी जाए जिससे सभी तहसील मुख्यालयों पर एक-एक वाहन मौजूद रहें। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि समाज के आखिरी पंक्ति में खड़ा पशुपालन और पशुओं के स्वास्थ्य की चिंता के विषय में सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही सोच सकते हैं मै उनको बधाई देता। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहा कि पशुपालन विभाग के सरकार की योजनाओं से आम जनता पशुपालको को लाभ होगा तथा पशुपालकों को अब इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पशुपालन विभाग इस योजना को संचालित करने के लिए निरंतर एलर्ट रहेगी तथा मैं स्वयं इसकी मानिटरिंग करूंगा। अंत में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन करने पर तत्काल हम रिस्पांस करेंगे तथा उक्त स्थान पर पहुंचकर पशुपालकों की समस्या का हम पर त्वरित नीदान भी करेंगे। कार्यक्रम के समापन के उपरांत माननीय सांसद जगदंबिका पाल एवं विधायक गण श्यामधनी राही एवं विनय वर्मा द्वारा जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एमपी सिंह की उपस्थिति में मोबाइल वेटरनरी यूनिट वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उक्त कार्यक्रम में उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नौगढ़ डॉ आरबी यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र तिवारी,डॉ जावेद अहमद,डॉ विजय वर्मा, डॉ प्रदीप कुमार,डॉ मनोज पांडे,डॉ राजेश कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति, रमेश चंद, दिवाकर मिश्रा, रवि कुमार सहित एसपी अग्रवाल,रामकेश पांडे, राहुल राय, उमेश पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, मुरारी सिंह सहित सैकड़ो पशुपालक उपस्थित रहें। उक्त जानकारी पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति ने दी।

Related Articles

Back to top button