गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बीआरसी शोहरतगढ़ पर आक्रोश रैली के सफलता के लिए अटेवा ने बनायी रणनीति

दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर। बीआरसी शोहरतगढ़ पर मंगलवार को आल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एशोसिएशन (अटेवा) एनपीएस व ओपीएस के विरोध में 26 सितम्बर को आक्रोश रैली के आयोजन को लेकर ब्लाक अध्यक्ष हरिश्चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक करते हुए रणनीति बनायी गयीं। सभी ने एनपीएस और यूपीएस का जोरदार एक स्वर से विरोध जताया। मण्डल अध्यक्ष बलवन्त चौधरी पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी शिक्षकों को एकजुट होने के लिए आह्वान किया। कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा है। एनपीएस और यूपीएस किसी भी दशा में स्वीकार नहीं है। ओपीएस की मांग पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहने का एलान किया। जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने कहा कि अटेवा पेंशन पीड़ित व समर्पित लोगों का संयुक्त एवं जागरूक समूह है। अपने हक की लड़ाई के लिए जनपद के विभिन्न कोने कोने से भारी संख्या शिक्षक, कर्मचारी एकजुटता का मिशाल कायम करेंगें। कहा कि बीएसए ग्राउण्ड से बाइक से आक्रोश रैली चलकर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को सम्बोधित ओपीएस की मांग सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को संगठन ज्ञापन सौंपेगा।

ब्लाक व जिला इकाई का संगठन विस्तार किया गया। इस दौरान जिला संगठन मंत्री शेषनाथ गुप्ता, दधीचि कुमार, जिला संयोजिका कल्पना, मानवेन्द्र कुमार हरिश्चन्द्र शर्मा, दिशा मिश्रा, आनन्द प्रकाश, सुजीत यादव, पप्पू यादव, संजीव राम, मोहम्मद आमिर, महेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, अमरेश कुमार, गुरू दयाल, शशि यादव, राजीवधर द्विवेदी, अरविन्द दयाल, नागेन्द्र, पंकज, राहुल, मनमोहन, शैलेन्द्र कुमार आदि लोग मौजूद रहें।

बॉक्स……………संगठन विस्तार में इन्हें मिला पद

आल टीचर्स एम्प्लाइज वेलफेयर एशोसिएशन (अटेवा) के जिलाध्यक्ष बृजेश द्विवेदी ने घोषणा करते हुए ब्लाक इकाई अध्यक्ष हरिश्चन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष सन्तोष चौधरी, अभय यादव, सुरेन्द्र यादव, राजीवधर द्विवेदी, ब्लाक महामंत्री आनन्द प्रकाश, संगठन मंत्री अवनीश वर्मा, नागेन्द्र, शैलेन्द्र कुमार, बालचन्द, राहुल, कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार, मीडिया प्रभारी शशि कुमार यादव, आईटी सेल प्रभारी मनोज प्रभाकर व मोहम्मद आमिर अंसारी, ब्लाक प्रवक्ता महेन्द्र यादव, संयुक्त मंत्री पंकज जायसवाल, पप्पू यादव, हरेन्द्र सिंह, गुरुदयाल व अमरेश कुमार और ब्लाक संयोजिका दिशा मिश्रा को मनोनीत किया गया। ब्लाक शोहरतगढ़ के शिक्षक सुजीत कुमार यादव को जिला संयुक्त मंत्री नामित किया गया।

Related Articles

Back to top button