महराजगंज : जंगल छोड आबादी के बीच पहुचा तेदुआ किया पांच को किया घायल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
महराजगंज। खेतो मे कृषि कार्य करते समय कुल पांच लोगो पर तेदुआ ने किया जानलेवा हमला सभी घायलो को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी रतनपुर पहुचाया नौतनवां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामनगर टोला मरचहवा गांव से सौ मीटर पंश्चिम सीवन मे बुधवार की दोपहर लगभग दो बजे खेतो मे कृषि कार्यकर रहे। ग्रामीणों पर जंगल से भटका तेदुआ ने हमला कर दिया। उपरोक्त ग्राम पंचायत निवासी मुन्नर पुत्र तुफानी उम्र 48 वर्ष ने बताया की वह अपने गेहूं की फसल मे दवा का छिडकाव कर रहा था। उसी दौरान झाडी मे बैठे तेदुआ ने हम पर प्रहार कर दिया। तेदुआ ने मेरे सिर को पकड लिया था। मेरे शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीणों को दौड कर आता देख तेदुआ हमे छोडकर भाग गया। इस दौरान मुन्नर के सिर मे गंभीर जख्म हुए है।
वही रंजीत पुत्र मुराली उम्र 22 वर्ष को हाथ व सीने पर पंजे मारकर तेदुआ ने घायल किया है। वही तीसरी घायल महिला खुशलैन निशा पत्नी नसरुद्दीन उम्र 45 वर्ष व चौथा घायल फुर्तल्ली पुत्र मोहब्बत उम्र 65 वर्ष जिसका पैर टूट गया है। और पाचवें घायल बरखू पुत्र हरिराम उम्र 45 वर्ष को भी तेदुआ ने बुरी तरह घायल किया है। सभी घायलो का इलाज रतनपुर सीएचसी पर खबर लिखे जाने तक चल रहा था। वही उपरोक्त ग्राम पंचायत के आसपास के क्षेत्रो मे लोगो मे तेदुए का खौफ कायम है। लोग अपने अपने घरो से निकलकर हाथो मे लाठी डंन्डे आग की मशाल जलाकर गांव की सीवान मे आये तेदुआ को भगाने की जुग्गत मे लगे हुए है। वही ग्रामीणों की सूचना पर नौतनवा थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिह दल बल के साथ गांव मे मौजूद है। वही गांव मे वन विभाग की टीम मे फारेस्ट गार्ड अशोक पासवान व वन रक्षक जितेन्द्र गौड गांव मे पहुचकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी देते हुए गांव मे आये तेदुआ को भगाने व पकडने की रणनीति बना रहे थे।