गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशबहराइच

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के बहराइच ज़िला एडहॉक कमेटी का सफलतापूर्वक हुआ गठन

दैनिक बुद्ध का सन्देश

बहराइच | सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) की ज़िला बहराइच एडहॉक कमिटी और पदाधिकारियों का गठन प्रदेश महासचिव मोहम्मद नदीम और प्रदेश सचिव व ज़िला प्रभारी मोहम्मद फुरक़ान खान की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निम्नलिखित पदाधिकारियों जिलाध्यक्ष: मोहम्मद शोएब, ज़िला उपाध्यक्ष: साहिबे आलम,ज़िला महासचिव: शहाबुद्दीन, ज़िला सचिव: एडवोकेट मालिक मोहम्मद,कोषाध्यक्ष: अब्दुल मन्नान का चयन किया गया | कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रिजवान खान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर प्रदेश सचिव मोहम्मद फुरक़ान खान ने पार्टी की विचारधारा और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “SDPI हमेशा से समाज में न्याय, समानता और भाईचारे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध रही है। नवनियुक्त टीम से हमें उम्मीद है कि वे ज़िले में पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”कार्यक्रम का समापन सभी पदाधिकारियों और उपस्थित सदस्यों द्वारा पार्टी की प्रतिबद्धता को दोहराने के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button