सिद्धार्थनगर : ब्रह्मर्षि बावरा सिद्धार्थ ममतागृह के बच्चो ने निकाला रैली
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। ब्रह्मर्षि बावरा सिद्धार्थ ममतागृह-(अनाथाश्रम)-जगमोहनी के प्रांगण से पकड़ी चौराहा तक बच्चों के द्वारा सत्य, अहिंसा के प्रतिष्ठापक महात्मा गाँधी एवं सादगी के प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री के जयंती जनजागरूकता रैली को नागेश्वर चौबे एवं फूलचंद जायसवाल जी के द्वारा सम्यक रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
तत्पश्चात बच्चों के देशभक्ति भावना से ओतप्रोत नारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया। महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवनी से संबंधित झांकी ने सबको मनमुग्ध कर उनके विचारों को अपने जीवन मे अपनाने पर विवश कर दिया। इससे पूर्व बच्चों ने अतिथियों के साथ महापुरुषों के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया एवं उनके जीवनी तथा विचारों को जीवन मे अपनाने का संकल्प भी लिया। इस दौरान सुनील पाल, संकटा प्रसाद पाण्डेय, उमेश यादव, अभिषेक, प्रेम, वीर बहादुर, राज, प्रीति, प्रिया, खुशी, रागिनी, गोविन्द इत्यादि की उपस्थिति सराहनीय रही।