गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

दैनिक बुद्ध का संदेश
सोहास बाजार/सिद्धार्थनगर। स्थानीय दुर्गा चौधरी पाटेश्वरी प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज पटनी जंगल में भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआद्यसमापन समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक केदारनाथ वरुण ने प्रशिक्षु द्वारा बनाये गए कपड़े के बने सामानों की सराहना किया। विद्यालय प्रांगण में भारत स्काउट गाइड के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि ने सर्वप्रथम स्काउट गाइड प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए टेंट का अवलोकन करते हुए सराहना किया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरुण ने कहा स्काउट गाइड छात्रों को अनुशासित व नैतिक बनाता है और राष्ट्र के निर्माण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है द्यइस दौरान वरिष्ठ शिक्षक हरि प्रसाद पाठक ने अपने संबोधन में आपदा के समय स्काउट गाइड की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है और हर मौके पर स्काउट गाइड को मुस्तैदी के साथ देखा गया हैद्य विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर शेष नारायण पांडेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड जिला प्रशिक्षक हरिश्चंद्र यादव वन्य प्रशिक्षक विशाल वर्मा, अंकुर चौरसिया, मनीषा ,गौरी से छात्र-छात्राओं ने बहुत कुछ सीखा। विद्यालय स्काउट मास्टर विजय कुमार व गाइड सुनीता वर्मा सक्रिय रूप से लगे रहे। कार्यक्रम का संचालन राज दीपक अवस्थी ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय शिक्षक गण सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, हरि प्रसाद पाठक, प्रमोद कुमार चौधरी, अरुण कुमार, पंकज यादव, संतोष कुमार मिश्र, संतोष कुमार सिंह, पूनम चौरसिया, शशांक शेखर, कुमारी ज्योति, वेद मित्र व परिचारकगण, अंजू पांडे, राजेश प्रसाद, अनिल कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button