उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
बांसी : बाढ़ का कहर: बांसी में बीते 24 घण्टे से स्थिर है राप्ती नदी
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी । बीते 24 घण्टे से बांसी में राप्ती नदी के स्थिर रहने से क्षेत्रवासियों ने कुछ राहत महसूस किया है। नदी बीते शनिवार सायं 4 बजे से रविवार सायं 4 बजे तक खतरे के निशान से 49 सेमी ऊपर बनी रही। क्षेत्र के ग्राम मगरगाहा, मझारी, महुआ खुर्द, सोनफोरवा खुर्द, रमटिकरा, बिमौवा बुजुर्ग समेत दर्जनों गांवों के किसानों ने जलस्तर में बृद्धि न होने पर कुछ राहत महसूस किया है। बांसी में राप्ती 85.390 मीटर पर बनी हुई है। यहां खतरे का निशान 84.900 मीटर है। बूढ़ी राप्ती के उफान पर होने से परासी नाला उफान पर है। यदि जलस्तर में बृद्धि होती है तो कई गांवों को बाढ़ का खतरा है। फिलहाल स्थिति अभी तक सामान्य बनी हुई है।