गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस्ती : रुधौली ब्लॉक में नहीं थम रहा है मनरेगा में भ्रष्टाचार

ग्राम पंचायत भरौली व ग्राम पंचायत छतरिया में मनरेगा में फर्जी हाजिरी से जुड़ा मामला

दैनिक बुद्ध का संदेश
बस्ती/रुधौली। शासनादेश के शक्त आदेश के बाद भी तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक विकासखंड में बैठ कर गांधी छाप के लालच में दोनों टाइम एनएमएमएस पर फर्जी तरीके से हाजिरी अपलोड कर रहे हैं ताजा मामला जनपद बस्ती के रुधौली विकासखंड में कई ग्राम पंचायतो में एक ही टाइम एनएमएमएस फर्जी तरीके से हाजिर अपलोड करके भूगतान किया जा रहा है रुधौली विकासखंड के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत के कार्य में बांध, नाला की खुदाई, रोड के दोनों तरफ पटरी सफ़ाई मिट्टी पटाई एवं केला, पपीता वृक्षारोपण के कार्य में कोई मजदूर नहीं कर रहे है। काम फिर भी फर्जी तरीके से विकासखंड रुधौली में धड़ल्ले से फर्जी हाजिरी जारी है।

हाल ही में छतरीया, भरौली में फर्जी हाजिरी का मामला सामने आया लेकिन उच्च अधिकारी इसकी सुधि नहीं ले रहे है जिससे ग्राम पंचायतो में जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। और सरकार के खजाने को अपना माल समझ कर ग्राम प्रधान एवं ब्लॉक के अधिकारी लूटने में लगे हुए है। इस सन्दर्भ में जब खंड विकास अधिकारी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले को जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही गयी। अपितु एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बीडीओ साहब द्वारा अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है। बीडीओ की सुस्ती के कारण दोनों ग्राम पंचायतों में धड़ल्ले से फर्जी तरीके से आनलाइन हाजिर अभी भी जारी है। वहीं भष्टाचारियो के हौसले बुलंद आये दिन भ्रष्टाचार का खुले आम अंजाम दे रहे है। और उच्च अधिकारियो को खुले आम चैलेंज कर रहे है।

Related Articles

Back to top button