सिद्धार्थनगर : 46 पेटी नेपाली पेस्ट के साथ दो गिरफ्तार,पिकप सीज
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। नेपाल सीमा क्षेत्र के गौरी गांव के पास कोतवाली पुलिस ने गस्त के दौरान एक पिकप पर लदी 46 पेटी नेपाली क्लोजअप बरामद किया है। प्रभारी सूर्यप्रकाश सिंह हमराहियों संघ रात्रि गस्त पर निकले कि, बार्डर क्षेत्र के गौरी बजहा ताल पर नेपाल की तरफ से पिकप आती दिखी रोककर तलाशी जामा में 6624 पीस क्लोजप बरामद हुआ।
पुलिस ने माल सहित पिकप को थाने लाकर सीज कर विधिक कार्यवाही करते हुए कस्टम कार्यलय ककरहवा के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान शिवपूजन गुप्ता सेमिरियांव थाना चिल्हिया, दिलीप कुमार अग्रहरी वार्ड नं0 10 सरदार नगर थाना उस्का के रूप में हुई। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक किशोरी लाल, नंदलाल यादव, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, रविकांत शामिल रहे।
बाक्स………….कोतवाली पुलिस ने 200 पैकेट नेपाली सिगरेट किया बरामद
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। कोतवाली पुलिस में दो सौ पीस नेपाली सिगरेट बरामद किया है। सीमा से सटे ठकुरापुर गांव के पास नेपाल की तरफ से मोटरसाइकिल से एक युवक बार्डर पार कर रहा था, पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़ नेपाल की तरफ भाग गया। बरामद सामान को कस्टम ककरहवा भेज दिया गया। बरामदगी में सिपाही शिब्बन लाल, संदीप यादव शामिल रहे।