गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : विधायक विनय वर्मा ने किया शिक्षकों को सम्मानित

दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सरस्वती शिशु मंदिर इण्टर कॉलेज तेतरी बाज़ार में आयोजित प्रान्तीय खेल-कूद समारोह में रघुवर प्रसाद जायसवाल के नेतृत्व में विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक विनय वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत किया। इस दौरान मंच पर नगर एवं महाविद्यालय प्रशासन के सभी सम्मानित जनों की उपस्थिति मंच पर रही।

कार्यक्रम के अंतर्गत में करीब 60-65 शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ( आचार्य) सभी को सम्मान स्वरूप वस्त्र प्रदान किया एवं इस प्रतियोगिता में शामिल टीमों में विजयी और पराजित होने वाले टीम के इनाम वितरित किया। साथ ही इस कार्यक्रम की रुप-रेखा एवं इसके प्रायोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा-परिचर्चा किया। इस दौरान कपिलवस्तु के लोकप्रिय विधायक श्यामधनी राही, श्याम बिहारी अध्यक्ष, नगरपालिका, सह नगर संचालक, व विद्यालय के अध्यक्ष मुरलीधर, कन्हैया चौबे, संभाग निरीक्षक, राकेश मणि, प्रधानाचार्य, महादेव, दीपक मौर्या, राममिलन त्रिपाठी, राम सिंह प्रदेश निरीक्षक गोरक्ष सभी सम्मानित जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button