उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर: पशु कही सड़क पर तो कही सरकारी दफ्तर, कोई इनका भी सुन ले फरियाद
दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका/सिद्धार्थनगर। उसका राजा पुलिस चौकी पर ज्यादा जानवर पहुंच गए लेकिन इन जानवरों का फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है पशु कही सड़क पर तो कही सरकारी दफ्तर में बैठते है।
या फिर ये कहा जाय की अपनी फरियाद लेकर जाते है कि अधिकारी मदद करे और सुरक्षित करे लेकिन कही न कही इन छुट्टा पशुओं से किसान भी परेशान हो रहे है किसान रात में सो नही पाते रात में अपने खेत में जाते है और फसलों की चिंता सताई रहती है लेकिन सरकार गौशाला बनवाई है और गौशाला होने के वावजूद भी सड़क पर छुट्टा पशु दिखाई देते है जैसे ही शाम होता है तो सड़क पर भारी संख्या में पशु दिखाई पड़ते है रोड पर आने जाने लोगो को काफी समस्याएं होती है लेकिन जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे है।
news by : अनामिका