सिद्धार्थनगर : युवाओं के दम पर फिर से भाजपा की सरकार बनेगी- जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन
दैनिक बुद्ध का संदेश
बांसी/सिद्धार्थनगर। विधानसभा बांसी के माघ मेला मैदान में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना नहीं, देश को बड़ा बनाना है। सबका साथ, सबका विकासश् को बीजेपी का मूलमंत्र बताते हुए राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह ने कहा कि इस मूलमंत्र को लेकर ही बीजेपी देश में सकारात्मक कार्य कर रही है जिस तरीके से एक युवा चाहता है कि उसकी वजह से परिवार का नाम रोशन हो, गाँव का नाम रोशन हो, प्रदेश का नाम रोशन हो उसी तरीके से हर युवा यह भी चाहता है कि मोदी जी को तीसरी बार ले आना है ताकि जिस तरीके से वह पिछले 10 साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे है।
वो निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ते रहे । इस दौरान बांसी विधायक जयप्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरीके से मोदी जी देश के सबसे निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोगों के विकास को लेकर चिंतित है और उनके जीवन यापन को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत रहते है उसको आगे बढ़ाने के लिए फिर देश मोदी जी की तरफ विश्वास की आँखों से देख रहा है। जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि आने वाले 25 मई को डुमरियागंज लोकसभा के युवाओं के बल पर तीसरी बार जगदम्बिका पाल सांसद चुनने जा रहें है। कार्यक्रम में सभी युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी युवाओं के दम पर फिर से भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर आदि हज़ारों युवा मौजूद रहे।