गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर : बाल वाटिका में चहकेंगे बच्चे

दैनिक बुद्ध का सन्देश
सिद्धार्थनगर। कक्षा एक के पूर्व संचालित होने वाली बाल वाटिका तथा कक्षा एक के नव प्रवेशी बच्चों हेतु विद्यालय में सहज, रोचक एवं सुखद वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झंडे नगर में चहक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक नियाज अहमद ने बताया कि कक्षा एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु छः वर्ष निर्धारित है तथा तीन से छः आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन बाल वाटिका में किया जा रहा है।

चहक कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों को नोडल शिक्षक द्वारा विभिन्न खेल गतिविधियों, खिलौनों तथा पजल सेट आदि द्वारा खेल-खेल में सिखाया जाएगा। अभिभावकों के समक्ष बाल वाटिका के बच्चों नरेंद्र, सुमित, प्रज्ञा, अनुज तथा अंशिका आदि ने हावभाव के साथ कविताएँ प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी. नोडल शिक्षिका साधना श्रीवास्तव ने चहक कार्यक्रम के अन्तर्गत उपलब्ध विभिन्न खिलौनों, पजल सेट, फ्लेश कार्ड्स तथा अन्य बालोपयोगी टीयलयम का प्रदर्शन कर अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने का अनुरोध किया. इस अवसर पर महिमा देवी, प्रेमा, कैलाशी, अंजू देवी, जनक दुलारी, सुधा, गीता, शीला एवं केशमती आदि माता अभिभावकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button