गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ : होली मिलन समारोह में पहुँचे पूर्व मंत्री समेत आईजी व कमिश्नर

विधायक विनय वर्मा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सदर विधायक व पूर्व मंत्री समेत कई


दैनिक बुद्ध का सन्देश
दिग्गजों की रही इंट्री, हनुमानगढ़ी महन्थ ने भी दर्ज कराई उपस्थिति
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। स्थानीय राजस्थान अतिथि भवन (मारवाड़ी धर्मशाला) में भव्यरूप से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री समेत अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मौजूद रही। विधायक विनय वर्मा ने कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को फूलों की माला पहनाकर एवं उनके सर पर पगड़ी सुशोभित कर सभी लोगों का स्वागत-अभिनंदन किया।

इसी कड़ी में लोगों ने अबीर-गुलाल से होली खेलकर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान प्रमुख रूप से कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र, आई जी आर के भारद्वाज, डीएम संजीव रंजन, एसपी अमित कुमार आनन्द, हनुमानगढ़ी महंत बाबा बलरामदास महराज, कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही, निवर्तमान विधायक इटवा व पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी, निवर्तमान विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, कार्यसमिति सदस्य श्रीमती साधना चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, अपना दल (एस) जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल, निषाद पार्टी जिलाध्यक्ष हरेराम निषाद, निवर्तमान शोहरतगढ़ चेयरमैन श्रीमती बबिता कसौधन जी, समाजसेवी रवि अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष पुत्र सौरभ गुप्ता, दुर्गा त्रिपाठी, बबिता वर्मा, निवर्तमान हियुवा जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, एसडीएम प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button