गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़

मोतीगंज,गोंडा : एनएसएस स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाल कर किया जागरूक

दैनिक बुद्ध का संदेश
मोतीगंज,गोंडा। सरयू डिग्री कॉलेज कर्नलगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम एवं द्वितीय इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बरवलिया में संचालित किया जा रहा है। विशेष शिविर के चौथे दिन के प्रथम सत्र में यातायात जागरूकता सड़क सुरक्षा विषय पर एक जागरूकता रैली प्राथमिक विद्यालय बरवलिया से परसपुर रोड होते हुए बस स्टॉप तक निकाली गई। वहां पहुंचकर एनएसएस स्वयंसेवकों ने वहां आने जाने वाले लोगों एवं वाहन चालकों को सड़क पर चलने के नियम सड़क तथा यातायात के विषय पर लोगों को जागरूक किया। सुरक्षा के साथ समझौता, दुर्घटनाओं को न्योता।

सड़क सुरक्षा ,जीवन रक्षा आदि स्लोगनों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। स्वयंसेवक सुमैया बानो ने सड़क सुरक्षा के नियम एवं दुर्घटना से बचाव पर विस्तार से प्रकाश डाला। द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन एवं युवाओं की भूमिका पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने आपदा प्रबंधन में युवाओं की क्या सहभागिता होनी चाहिए विस्तार से बताया। शिव कुमार मौर्य ने आपदा प्रबंधन में युवाओं के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। आजाद युवा विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षित सिंह सूर्यवंशी ने आपदा प्रबंधन के संदर्भ में युवाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर प्राध्यापक प्रवेश कुमार शिव कुमार मौर्य शैलेंद्र बहादुर सिंह पवन कुमार मिश्र अमित सिंह अमरेश मौर्य संतोष मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। डॉक्टर ममता मिश्रा एवं डॉ विजय कुमार यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम की अगले दिन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वंदना, मुस्कान, शिवा, काजल ,रामदत्त ,वर्तिका, शिवानी, रिंकी ,प्रियंका, सुधा, अता मोहम्मद, लक्ष्मी ,आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button