शोहरतगढ़ : भगवती जागरण में झूमे श्रद्धालु, झाँकी देख हुए मन्त्रमुग्ध
टो 13,14,15
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। भारत माता चौक पर बुद्धवार की रात्रि देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवी-देवताओं के भजनों पर श्रद्धालु देर रात्रि तक झूमते रहे और भव्य झाँकियों को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। बुद्धवार की रात्रि करीब 10 बजे मातारानी, भोलेनाथ, हनुमानजी, श्रीगणेश जी, श्रीकृष्ण जी आदि देवी-देवताओं के मनमोहक झाँकियाँ सजाई गई थी, जिसके पूजन अर्चन के बाद कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
प्रसिद्ध गायक पंकज निगम द्वारा बड़ा प्यारा सजा है दरबार भवानी, कुछ तो सरकार हैं तेरी सरकारी में क्या रखा है झूठी दुनियादारी में, माता तेरे दर से ना छूटे सहारा चाहे रूठे जग सारा, शरण श्याम की रहकर मुझे किस बात की चिता, हनुमान चालीसा आदि विभिन्न भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करते नज़र आये। इस दौरान नृत्य पार्टी द्वारा प्रस्तुति झांकी में हनुमान जी, गणेश जी की मनमोहक प्रस्तुति के साथ जब भगवान भोले नाथ के स्वरूप ने नृत्य किया तो भक्त भी झूमने को मजबूर हो गए। जागरण में एक दर्जन झांकियां प्रस्तुत की गईं। लखनऊ से आई झाँकी टीम की मनमोहक प्रस्तुतियां ने लोगों की खूब वाहवाही लूटी। विदित हो कि यह कार्यक्रम सन्तराम कन्हैयालाल सर्राफ के प्रोपराइटर कन्हैया लाल कसौधन द्वारा मुण्डन संस्कार के उपलक्ष्य में आयोजित किया था। परिजनों द्वारा विधि-विधान से पूजन आदि कार्य किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से निवर्तमान चौयरमैन बबिता कसौधन, सौरभ गुप्ता, रवि अग्रवाल, सर्वेश कुमार खेतान, विकास अग्रवाल, गोविन्द लाल, सुभाषचंद्र, प्रेम चंद, भीम चंद, अमन, राजन, दीपक कौशल, संजय कौशल सहित हजारों लोग मौजूद रहे।