सिद्धार्थनगर: विश्व आदिवासी दिवस धुमधाम से मनाया गया
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। एडवोकेट उमाशंकर गोंड के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
जिसकी अध्यक्षता कर रहे संस्थान के (संरक्षक) मुरली धुरिया आदिवासी विकास सेवा संस्थान जनपद सिद्धार्थनगर के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा, महारानी दुर्गावती, गोंड राजा दलपत शाह, गोंड राजा शंकर शाह, गोंड राजा कुंवर रघुनाथ शाह, के बारे में समाज के लोगों को जागरूक करते हुए अपनी रीति रिवाज परंपरा के अनुसार विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया तथा धुरिया समाज में आने वाली समस्या जैसे. धुरिया अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र निर्गत न किये जाने के संबंध को लेकर साथ साथ धुरिया समाज का उत्थान कैसे हो बहुत सारे लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए सगा समाज के द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी विधानसभा के चुनाव को देखते हुए यदि हमारे धुरिया समाज की समस्या को जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो समस्त धुरिया समाज के द्वारा विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया आज के इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 1. रामनरेश लोधी (मंडल प्रभारी) बस्ती सबका दल यूनाइटेड 2. रामू गोंड (जिला अध्यक्ष) आदिवासी विकास सेवा संस्थान जनपद सिद्धार्थनगर 3. बृजेश धुरिया (जिला उपाध्यक्ष) आदिवासी विकास सेवा संस्थान जनपद सिद्धार्थशिव प्रकाश गोंड, सतीश धुरिया, राजेश धुरिया, बृजेश धुरिया, डॉ रमेश धुरियां, रामनारायन धुरिया, राधेश्याम धुरिया, चंद्रशेखर धुरिया, सुग्रीव धुरिया, विक्रम धुरिया, जगन्नाथ धुरिया, पवन कुमार धुरिया, आनंद धुरिया, संतोष कुमार गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।