सिद्धार्थनगर : मातृ दिवस पर नारी शक्ति का हुआ सम्मान
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसीना मे मातृ दिवस एवं पैरेंट्स ओरिएनटेशन प्रोग्राम आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ निदेशक (मुख्य अतिथि) डा० सुशीला सिंह ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हर दिन मातृ दिवस होता है। मां ममता की देवी होती है। मदर्स डे मां को समर्पित दिन है। मां अपने बच्चों की सेहत, खुशी और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर देती है। इसके बदले में मां को सिर्फ बच्चों का स्नेह और सम्मान चाहिए होता है।
ऐसे में बच्चों का भी कर्तव्य है कि वह मां को खास महसूस कराएं। उन्हें बताएं कि वह अपनी मां के लिए कितना लगाव और सम्मान महसूस करते हैं। हालांकि जीवन की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास वक्त की कमी होती है, इसलिए मदर्स डे वह खास मौका होता है, जब आप अपनी मां से भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकते हैं । विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० काया सिंह ने कहा कीभगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां बनाई। मां जो अपनी ममता के साए में हमारी रक्षा करती है, हमें प्यार करती है और प्यार करना सिखाती है। मां सृष्टि की सर्वश्रेष्ठ रचना है।
स्कूल की प्रिंसिपल रेव्य शालिनी मोसेस ने बच्चों को बताया कि मां की ममता और स्नेह और पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य के व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता है। और अंत मे सभी माताओं को पुरस्कृत किया गया।मंच का संचालन श्री रवि उपाध्याय जी ने किया ।इस मौके पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर हेमंत कुमार दुबे ,अमरेश त्रिपाठी शेषमुनी जायसवाल जागृति मिश्रा जया त्रिपाठी श्री नरेंद्र कुमार, अमित कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।