गौतमबुद्धनगर : डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से
दैनिक बुद्ध का संदेश
गौतमबुद्धनगर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह एवं जिला अधिकारी सुहास एल0वाई0 के नेतृत्व में जनपद में अवैध शराब के निष्कर्षण एवं अवैध शराब के व्यापार के विरूद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि विगत दिवस सेक्टर 122 पर्थला में स्थित पुस्तिदा रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाये जाने की सूचना के आधार पर दी गयी दविश में तीन अभियुक्तों मिनेश पुत्र मोहन सिंह, धर्मेन्द्र पुत्र राजबहादुर व खेतराम पुत्र स्वर्गीय रामभरोसे को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से कुल टीचर्स हाईलैंड क्रीम ब्रांड का 1 बोतल धारिता 375 एम0एल0, बकारडी ब्लैक ब्रांड का 1 बोतल धारिता 375 एम0एल0, रॉयल स्टैग ब्रांड के कुल 05 बोतल धारिता 750 एम0एल0 व किंगफिशर ब्रांड के कुल 12 केन बीयर धारिता 500 एम0एल0 बरामद किए गए। बरामद अवैध शराब व अभियुक्तों के विरुद्ध थाना सेक्टर 113 में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर आगे भी जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।