उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
गोरखपुर : डा. राणा सत्यप्रकाश सिंह बंशी चन्द पी जी कालेज चिलवां के नये प्राचार्य न्युक्त
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोला/गोरखपुर। गोला क्षेत्र के बंशी चन्द महाविद्यालय चिलवां के नये स्थायी प्राचार्य डा. राणा सत्यप्रकाश सिंह सिसौदिया को न्युक्त किया गया। 1 जुलाई को प्राचार्य पद पर श्री सिसौदिया और उप प्राचार्य डा. रोहित चन्द ने अपना पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधक एवं भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अस्मिता चन्द, महाविद्यालय के संरक्षक पुर्व चेयरमैन जिला सहकारी बैंक गोरखपुर रणविजय चन्द, बंशी चन्द इण्टरमिडिएट कालेज की प्रबंधक श्रीमती मंजरी चन्द, देवेन्द्र प्रताप चन्द ने हर्षव्यक्त किया। इस अवसर पर बंशी चन्द इण्टरमिडिएट कालेज के नव न्युक्त प्रधानाचार्य अरविंद दुबे, अनिल सिंह सहित समस्त शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।