तहसील समाधान दिवस में डीएम के तेवर दिखे सख्त;खतौनी में त्रुटि पाए जाने पर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | तहसील समाधान दिवस का आयोजन मिहीपुरवा तहसील सभागार में किया गया ; जहां पर शिकायत के दौरान दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्रामीण की खतौनी में त्रुटि को देखकर जिलाधिकारी बहराइच के तेवर सख्त हो गए और देखते ही देखते गिरंट के लेखपाल पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया और माइक से अनाउंसमेंट भी किया। जिससे तहसील में तैनात सभी राजस्व निरीक्षक सहम गए तथा हड़कंप की स्थिति बनी रही | मिली जानकारी अनुसार जिले के मिहीपुरवा तहसील के ग्राम पंचायत राजापुर गिरंट जंगल से सटा हुआ है। गांव में लेखपाल वंशलाल राणा की तैनाती थी तो लेखपाल ने एक ग्रामीण की खतौनी में त्रुटि करते हुए अंश की कटौती कर दी; जिससे ग्रामीण के खेत का रकबा कम हो गया। इसकी शिकायत क्षेत्रीय अधिकारियों से हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर शनिवार को तहसील में आयोजित समाधान दिवस में ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर पहुंच गया। उसने डीएम से व्यथा सुनाई। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने लेखपाल वंश लाल राणा को निलंबित कर दिया। इसके बाद उन्होंने माइक से अनाउंसमेंट करते हुए इसकी घोषणा भी कर दिया। साथ ही डीएम ने कहा कि सभी लेखपाल जान लें, अगर खसरा खतौनी में कोई त्रुटि की गई तो अन्य के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।