गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोंडादेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोंडा : राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस ने की बैरिकेडिंग

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम इसलिए जनपद की सीमा पर हो रही कड़ी चौकसी

दैनिक बुद्ध का संदेश
नवाबगंज/गोंडा। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर स्थानीय पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जगह जगह बैरीककेटिंग लगाकर लोगों को आवागमन के लिए नियमो को पालन के साथ अयोध्या तरफ जाने वाले मार्ग पर कडी चौकसी बरती जा रही है सरयूघाट चौकी जो कि जिले की सीमा की अंतिम पुलिस चौकी है जो कि अयोध्या बस्ती सीमा पर स्थित है इस चौकी के चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह ने बताया कि अयोध्या धाम मे अगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है इसलिए जनपद की सीमा से निकलकर अयोध्या धाम जाने पर सभी सडकों व गलियो पर कडी निगरानी बरती जा रही ठंड के चलते कोई भी यात्रियों को अपने वाहनों के साथ आवाजाही के दौरान धुंध के चलते समस्या ना हो इसके लिए हर बैरीककेटिंग पर रिफलेक्टर लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चौकी के अन्तर्गत कटराशिवदयालगंज तिराहे पर पहली त्रिकोणीय बैरीककेटिंग लगी है वही पुराने सरयू पुल से बडे वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है जो स्थानीय लोग अपने बाइक से आ जा रहे हैं धुंध से कोई घटना ना हो इसके रिफलेक्टर लगाया जा रहा क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ के दिशा निर्देशों के तहत चौकी क्षेत्र के सभी बैरीककेटिंग पर लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता के साथ जवान मुस्तैद है कटराशिवदयालगंज से बस्ती रोड पर टिकरी मोड परशुराम पुर मोड़ लोलपुर पुल के पहले तिराहे लोलपुर पुल के नीचे पुल के बस्ती से प्रवेश के समय आवा गमन को लेकर आर ए एफ के जवान लगे हैं वही कटराशिवदयालगंज से पुराने पुल की तरफ जाने के दौरान त्रिकोणीय बैरीककेटिंग बाद खजुरिया मोड दुर्गागंज गांव सामने और पुराने सरयू पुल पहले बैरीककेटिंग बनाकर जवान सुरक्षा के लिए मुस्तैद है इन सभी जगहों पर जगह जगह रिफलेक्टर लगाया जा रहा है उन्होंने बताया कि 22 जनवरी तक पुराने पुल से बडे छोटे सभी प्रकार के वाहनो के आवागमन रोक दिया गया है जो आवश्यक आ जा रहे हैं उनकी जगह जगह कडी जांच के बाद आवागमन हो रहा है।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि कस्बे के कटी तिराहे कोल्डस्टोर पर बैरीककेटिंग लगा दी गई है वही कटी से वाहनो को मनकापुर रोड की तरफ डायवर्जन कर दिया गया है किसी भी प्रकार के बडे वाहनो का अयोध्या धाम की तरफ आवागमन बंद है। इस सुरक्षा व्यवस्था दौरान एडीशनल एसपी राधेश्याम राय ने सोमवार को खुद निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये हैं इस व्यवस्था मे स्थानीय पुलिस साथ तरबगंज वजीरगंज मनकापुर व खोडारे के पुलिस कर्मी और जिम्मेदार लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button