गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसिद्धार्थनगर

उसका बाजार : महिला को नशीला पदार्थ सुंघा लाखो की लुट

दैनिक बुद्ध का संदेश
उसका बाजार। उसका बाजार क्षेत्र के महनी गांव में रविवार की शाम बदमाशों ने घर में महिला को नशीला पदार्थ सुंघा कर बंधक बनाया और फिर नकदी समेत लाखों के जेवरात उठा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। क्षेत्र के महनी गांव निवासी प्रेम शंकर द्विवेदी के भाई जयप्रकाश द्विवेदी के घर भागवत कथा हो रही है। रविवार की शाम उनकी पतोहू डाली परिवार के लोग पास में हो रही भागवत कथा में गए थे इस दौरान बदमाश उनके घर में घुस गए और डाली को कुछ नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका मुंह बांध दिया।

बदमाशों में से एक घर के मुख्य फाटक को बाहर से कुंडी बंद कर रखवाली करने लगा। इस बीच घर में घुसे बदमाशों ने बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखी नगदी और जेवरात निकाल लिए। कुछ देर बाद परिवार के सदस्य घर में आए तो बहू को बेहोशी की हालत में देख सन्न रह गए। कमरे में रखे बक्से का ताला टूटा देख होश उड़ गए।कुछ देर बहू को होश आया तो उसने सारी बात बताई। परिवार के सदस्यों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button