उत्तर प्रदेशगोंडाब्रेकिंग न्यूज़
गौरा चौकी : मांग पूरी न होने पर किसान यूनियन ने सड़क जाम करने की दी चेतावनी
दैनिक बुद्ध का संदेश
गौरा चौकी,गोंडा। भारतीय किसान यूनियन ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से बभनजोत ब्लॉक परिसर में धरना दे रही है। उनका आरोप है कि शासन एवं प्रशासन आश्वासन के बाद भी कार्यवाही नहीं कर रहा है।
किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष कनिक राम मौर्या ने बताया कि उप जिलाधिकारी के मांगे पूरी करने के आश्वासन पर 30 मार्च को धरना स्थगित कर दिया गया था लेकिन 30 तारीख तक सभी मांग पूरी न होने से धरना फिर से शुरू हो गया और आज धरने का सातवां दिन है उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस धरने के दौरान में कोई भी सक्षम अधिकारी उनसे बातचीत के लिए नहीं आया । किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष ने यह भी बताया कि ऐसी स्थिति में यदि कोई उनकी मांगों पर गौर नहीं करता तो वह आने वाले दिनों में रोड पर प्रदर्शन कर रोड जाम करेंगे।