सिद्धार्थनगर : जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के तत्वावधान में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण, जिला पर्यावरणीय समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निर्देश देते हुए कहा कि वृक्षारोपड़ कराये गये पेड़ों को बचाने हेतु ट्री-गार्ड लगवायें तथा जियो टैगिंग कराये जिससे पेड़ों को सुरक्षित रखा जाये।
इसके साथ ही 15 अगस्त 2023 को वृहद रूप से वृक्षारोपड़ कराने के बारे में की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर फूलदार पौधे रोपित कराये। बेसिक शिक्षा विभाग को फलदार वृक्ष लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के अंत में डीएफओ ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त सदस्यगण/जिला स्तरीय अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी, क्षेत्रीय वन अधिकारी गण समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।