गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
उत्तर प्रदेशगोरखपुरदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

गोरखपुर : नवनियुक्त थाना अध्यक्ष ने प्रभारीयों व बीपीओ के साथ किया बैठक

दैनिक बुद्ध का सन्देश
गोरखपुर। उरुआ थाना के नवनियुक्त थाना अध्यक्ष विकासनाथ ने कार्यभार संभालने के पश्चात मंगलवार को सभी हल्का प्रभारी, बीपीओ की विशेष बैठक ली। इस बैठक के दौरान उन्होंने जहां लंबित केसों का शीघ्र निपटान करने के आदेश दिए, वहीं उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखने के भी आदेश दिए। उरुआ थानाध्यक्ष ने सभी हल्का प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि के समय गश्त बढ़ाने के अलावा आम जनमानस के सहयोग से गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के लिए हिदायतें दी। उन्होंने बताया कि किसी भी गांव में चोरी की घटना न घटे, इस की दृष्टि से सभी हल्का प्रभारी व बीट अधिकारी समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे तथा जनसुनवाई व पोर्टल से प्राप्त प्रार्थना पत्र का अति शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करेंगे और इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की अहम बैठक बुलाकर गांव में ठीकरी पहरा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करेंगे।

विकास नाथ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि हम सबका दायित्व बनता है कि नशों की सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखें। अगर किसी भी क्षेत्र में नशे आदि की बिक्री होती है तो उस क्षेत्र में तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने नशों के बचाव को लेकर समय-समय पर अपने क्षेत्रों में विशेष सभाएं करें, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसी असमाजिक बुराई से बचाया जा सके और जो युवा नशे में संलिप्त है, उसे मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। इस बैठक के दौरान उन्होंने सभी हल्का प्रभारियों व बीट अधिकारियों के लंबित मामलों को लेकर विशेष समीक्षा की और इन मामलों के निपटान करने के आदेश भी दिए।

Related Articles

Back to top button