उत्तर प्रदेशबहराइच
थाना बौंडी पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच |बौंडी पुलिस टीम द्वारा बौण्डी बन्धे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त सोनू गौतम उर्फ कामदेव पुत्र खुशीराम निवासी तारापुर, दा0 खैराबाजार थाना बौण्डी जनपद बहराइच को चोरी के मोटरसाइकिल HF डीलक्स नं – UP40 AJ 4395 के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 002/2025 धारा 317(2)/ 319 (2) /318 (4) /338/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया | गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के नाम बहराइच जिले के कई थानों में मुकदमा दर्ज है |