ग्रामीण खेल लीग के मिशन शक्ति फेस 5 कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह ( मुन्ना )
दैनिक बुद्ध का सन्देश
फखरपुर /बहराइच। विकास खण्ड फखरपुर के युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का आयोजन मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत बालार्क महाविद्यालय अराई कला विकासखंड फखरपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह मुन्ना सिंह द्वारा किया गया। प्रतियोगिताओं का आयोजन बालक एवं बालिका समूह के जूनियर सब जूनियर एवं सीनियर आदि वर्गों में किया गया। इस प्रतियोगिता के परिणाम मे आलिया 100 मीटर प्रथम एवं लांग जम्प इस्लाम प्रथम रहे । वालीबॉल जूनियर वर्ग मे फखरपुर तथा सीनियर वर्ग मे वजीरगंज ; साथ ही लंबी कूद में इस्लाम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । पुरस्कार वितरण खंड विकास अधिकारी फखरपुर द्वारा किया गया l खंड विकास अधिकारी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की खेल बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है l इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आलोक सिंह सीताराम पांडे, मनोज पांडे ,जितेंद्र सिंह, देवनारायण पांडे ,राहुल वर्मा विलाल अंसारी आदि मौजूद रहे।