टेबलेट/ स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का पंडित अशोक मिश्रा स्मारक महाविद्यालय खुटेहना में किया गया आयोजन
टेबलेट / स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिले चेहरे
दैनिक बुद्ध का सन्देश
पयागपुर / बहराइच | पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत पंडित अशोक मिश्रा स्मारक महाविद्यालय खुटेहना में टेबलेट/ स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता बहराइच सांसद आनंद कुमार गौर ने किया | कार्यक्रम में बहराइच सांसद आनंद कुमार गौर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शरुआत किया | स्वागत गीत कुमारी अर्चना वर्मा ने प्रस्तुत किया | बारी बारी से सभी क्षेत्रीय पत्रकारों को सांसद बहराइच आनंद कुमार गौर के द्वारा अंगवस्त्र एवं डायरी प्रदान किया गया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा ने बताया कि हमारे क्षेत्र के विकास कार्य को प्रमुखता सांसद बहराइच आनंद कुमार गौर ने दिया | यूपी डीजी सेट के तत्वाधान में पंडित अशोक मिश्रा महाविद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट ( स्मार्ट फोन ) सांसद बहराइच आनंद कुमार गौर के द्वारा दिया गया | सांसद बहराइच आनन्द कुमार गौर ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए बताया कि स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | आगे उन्होंने बताया कि टेबलेट/ स्मार्ट फोन का उपयोग सकारात्मक और रचनात्मक रूप में हो ; जो लोग किसी अध्ययन या व्यवसाय में हो ; उन लोगों को इसका उपयोग करना चाहिए | असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई हो ; जिससे जनता को सहूलियत मिल सके | छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है और शिक्षा की मौलिकता में भी परिवर्तन आया है ; प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा के गुणवत्ता को सुधार कर लगातार कार्य योगी जी कर रहे हैं | मुद्रा योजना के तहत रोजगार करने के लिए कम ब्याज दर पर केंद्र सरकार लगातार मुद्रा योजना चला रही है | पंडित अशोक मिश्रा स्मारक महाविद्यालय में आयोजित टैबलेट/ स्मार्टफोन कार्यक्रम में 122 छात्र-छात्राओं को टेबलेट/ स्मार्ट फोन का वितरण किया गया | टेबलेट/ स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का मंच संचालन पवन शर्मा ने बखूबी किया | इस कार्यक्रम में सांसद बहराइच आनंद कुमार गौर ,प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा ,मंडल अध्यक्ष मनीष देव तिवारी ,जिलेदार वर्मा प्रधान पहड़वा, राम उदार मिश्रा पूर्व प्रधान सेवढ़ा, बराती लाल वर्मा प्रधान सेवढ़ा चौराहा, अशोक कुमार गुप्ता प्रधान खुटेहना, राम सकल राव प्रधान कोल्हुआ ,दीनानाथ तिवारी ,नारायण दत्त तिवारी, बृजेश तिवारी एवं समस्त क्षेत्र के सभ्रांत गण मौजूद रहे |