गोरखपुर        महराजगंज        देवरिया        कुशीनगर        बस्ती        सिद्धार्थनगर        संतकबीरनगर       
बहराइच

थानेदार सुजौली सौरभ सिंह ने बदल डाली थाने की व्यवस्था ; आमूल चूल परिवर्तन करते हुए थाने की बुलंद तस्वीर को लोगों के सामने किया पेश

जनता भी थानेदार सुजौली सौरभ सिंह की वाह - वाही कर रही

दैनिक बुद्ध का सन्देश

सुजौली बहराइच | थाने की सूरत और सीरत बदल डाली थानेदार सुजौली सौरभ सिंह ने ; मन में जब किसी कार्य को करने की दृढ़ प्रतिज्ञा हो तो कोई भी कार्य कितना भी कठिन हो लेकिन आसान हो जाता है | इसी को चरितार्थ करते हुए बहराइच जिले के कतर्नियाघाट जंगल के बीच स्थित सुजौली थाने की तस्वीर को थानेदार सुजौली सौरभ सिंह ने बुलंद तस्वीर में बदल दिया ; जिसका श्रेय इन्हें जाता है | अपने उच्च अधिकारियों को उनके सहयोग से थाने की बदहाल स्थिति को अच्छी स्थिति में लाने के लिए हमेशा धन्यवाद देते भी नहीं थक रहे हैं | बहुत से दरोगा आए गए लेकिन किसी के मन में थाने की सूरत को बदलने की इच्छा प्रबल नहीं हुई ; यह इच्छा केवल थानेदार सुजौली सौरभ सिंह के मन में जागी ; जिस कारण से सुजौली थाना का नए सिरे से कायाकल्प हो गया | पुरानी और जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी हुई पुलिस के रहने हेतु कालोनियों की मरम्मत भी कराई गई ; क्योंकि अधिक संख्या में पुलिसकर्मियों के द्वारा थाने में कार्य करने से उनके रहने की व्यवस्था बहुत ही गड़बड़ थी जिसको लेकर हमेशा थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह चिंतित रहते थे कि दिन रात सेवा करने वाले पुलिसकर्मी कहां ठहरेंगे | जब इन्होंने थाने के कायाकल्प का बीड़ा उठाया तो उच्च अधिकारियों का भी सहयोग मिला और जनता ने भी अपना सहयोग दिया ; इन्हीं सब सहयोग के कारण थाने का कायाकल्प बड़े स्तर पर किया गया ; जिससे थाने की स्थिति काफी हद तक बदलती नजर आ रही है | थाने में स्थित मेस की भी व्यवस्था को दुरुस्त किया गया ; जिसमें अब एक साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी बैठकर भोजन ग्रहण कर सकते हैं तथा थाना परिसर के अंदर पानी पीने की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया और जो झाड़ झंखाड़ लगे थे ; उसको भी काफी हद तक साफ करने का प्रयास किया गया | थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि फरियादियों के लिए बैठने वाले स्थान पर टीनशेड की व्यवस्था कराई गयी, थाने में इंटरलॉकिंग के साथ ही पूरे थाने की रंगाई पुताई का कार्य करवाया गया । थाना प्रभारी सुजौली सौरभ सिंह के द्वारा किए गए इस प्रयास को जनता के द्वारा भी काफी सराहना दी जा रही है | ऐसे अगर बहराइच जिले के हर थाने में थाना प्रभारी आ जाएं तो थाने की कायाकल्प होते देर नहीं लगेगी | अगर ऐसे में देखा जाए तो थाना प्रभारी सुजौली ने महत्वपूर्ण मिसाल कायम करके एक ज्वलंत उदाहरण प्रस्तुत किया |

 

 

Related Articles

Back to top button