उत्तर प्रदेशबहराइच
आमने सामने हुई पिकअप और मोटसाइकिल की भिड़ंत ; चालक और उसकी पत्नी को आयी गम्भीर चोटें
ब्यूरो दैनिक बुद्ध का सन्देश
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बहराइच | बहराइच गोंडा रोड पर 4:00 बजे के आसपास ग्राम कोल्हुआ के पास पिकअप UP42 AT 7726 और मोटरसाइकिल UP40 M4655 का आपस में टक्कर हो जाने के कारण राजेश पुत्र राजाराम ग्राम भिंगुरी व उसकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया ; जिससे मोटरसाइकिल चालक राजेश एवं उसकी पत्नी को कुछ गंभीर चोटें आई है ; जिन्हें एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल बहराइच भिजवाया गया |