उत्तर प्रदेशदेशबस्तीब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बस्ती : भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी आज करेंगे नामांकन,केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर होगे शामिल
दैनिक बुद्ध का सन्देश
बस्ती। लोकसभा क्षेत्र बस्ती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी वर्तमान सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा आज कप्तानगंज से केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में रोड शो करके अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
मंगलवार को यह जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने बताया है कि एक मई को कप्तानगंज में रोड शो निकालकर एक चुनावी जनसभा को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में सम्बोधित करने के बाद जिला निर्वाचन कार्यालय में पर्चा दाखिल किया जायेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार कई मंत्री, सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।