सोनौली : नौकरी और शादी का लालच देकर महिला एवं बच्चों की करते थे ख़रीद
दैनिक बुद्ध का संदेश
सोनौली। पुलिस चौकी सोनौली में स्वरक्षा मानव तसकरी रोध कार्यक्रम के अन्तर्गत कोर कमेटी बैठक थाना अध्यक्ष सोनौली महेंद्र यादव के अध्यक्षता में बैठक किया गया पुर्वांचल ग्रामीण समिति शाखा नौतनवां के कैमुनियुटी मोबीलाइजर कृष्ण कुमार द्वारा मानव तसकरी रोकथाम के लिए घरेलू दास्तां, बंधुआ मजदूर, प्रकृति आपदा उनके द्वारा बताया गया एवं थाना अध्यक्ष महेन्द्र यादव द्वारा मानव तसकरी दुनिया का सबसे बड़ा तीसरा संगठन अपराध है इससे बचने के लिए सरकारी संस्था गैर सरकारी संस्था को एक होकर इस अपराध को रोकना होगा एवं पुलिस चौकी सोनौली प्रभारी मनीषा सिंह द्वारा बताया गया की मानव तसकरी नौकरी का लालच, शादी का लालच, देकर महिला एवं बच्चों का खरीद फरोख्त करते हैं।
महिलाओं को योन शोषण बच्चों का अंग ब्यापार करते हैं, इसके उपरांत एस एस बी 66बी वाहिनी परितोष द्वारा बताया गया की मानव तसकरी रोकने के लिए हम सभी को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पकडंडी रास्ते की निगरानी करना जरूरी है जिससे मानव तसकरी में कमी आये नेपाल के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मन द्वारा बताया गया की अंग निकालना, बल पूर्वक किराये की कोख, भिख मंगवाना ये मानव तसकरी का लक्षण है। एवं एस एस बी 22 वाहिनी के इन्स्पेक्टर मुकेश कुमार द्वारा बताया गया की गांव में व बाजार जहा लगता है वहा के लोगों मानव तसकरी रोकने हेतु जागरूक करे और सरकारी टोल फ्री नंबर पर जागरूक करे उपस्थित प्लान इण्डिया के अजय कुमार, मानव संस्थान के चन्द शेखर, चाइल्ड लाइन शुभम, वैशवनबी, शुभ अवसर ग्राम नेपाल के निजामुद्दीन पठान, बिकाश, माइती नेपाल जानूका पुर्वांचल ग्रामीण समिति शाखा नौतनवां के कृष्ण कुमार, पुष्पा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।