सिद्धार्थनगर : नशेड़ी भाई से तंग आकर पीड़ित ने डीएम-एसपी से की शिकायत
दैनिक बुद्ध का सन्देश
शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। नशेड़ी भाई से पीड़ित होकर पीड़ित से शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर समेत डीएम एसपी और सीओ को पत्र लिख कार्यवाही की बात की है। जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ कस्बा निवासी मोहम्मद अतीक खान ने अपने ही सगे भाई के बिरुद्ध उसके गलत आचरण और अन्य बातों को लेकर डीएम एसपी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की है। उसने शिकायत पत्र में लिखा है कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है। 3 बहनों में 1 बहन की शादी नही हुई है।
शादी-शुदा छोटा भाई नशे की संगत में लिप्त है, जिससे पूरा परिवार सदमें में रहता है। उन्होंने यह भी लिखा कि यदि उसके भाई सलमान खान द्वारा किसी प्रकार की घटना की जाती है तो उसका जिम्मेदार वह खुद है, इसमें घर वालों को पार्टी न बनाया जाय। मना करने पर वह लड़ाई भी करने को तैयार हो जाता है… आदि बातें उन्होंने अपनी शिकायत पत्र में लिखी है। पीड़ित मोहम्मद अतीक खान से घटना की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग के साथ पत्र जरिये डाक से भेजा है।