सिद्धार्थनगर : फर्जी प्रधान बन कर कोर्ट कियाग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर,डीएम से जांच कर कार्यवाही की मांग
न्यायालय तहसीलदार नौगढ़ के यहाँ तथाकथित प्रधान ने किया है गवाही
दैनिक बुद्ध का संदेश
सिद्धार्थनगर। सदर तहसील के विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 में जिस व्यक्ति का ग्राम प्रधान से दूर-दूर तक सम्बन्ध नहीं है, वहीं ग्राम प्रधान बना बैठा है और ग्राम पंचायत की बात ही छोड़िए इसके द्वारा न्यायालय तहसीलदार नौगढ़ के रामकरन बनाम गांव सभा वाद संख्या-02708/2022 में 23 जुलाई 2022 को न्यायालय में उपस्थित होकर ग्राम प्रधान का मोहर व फोटो और हस्ताक्षर खुद के नाम का बनाया गया है। ग्राम पंचायत और ब्लॉक के विकास से संबंधित अधिकांश फाइलों में तो 90 प्रतिशत हस्ताक्षर तथाकथित प्रधान ही बनाते है। यहां के असली ग्राम प्रधान का हस्ताक्षर कोई और ही बना रहा है। बर्डपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 की ग्राम प्रधान रहिमुन्निशा पत्नी सिराजुद्दीन का ग्राम प्रधानी से कोई विशेष मतलब नहीं है
ग्राम प्रधानी उसी गांव का एक व्यक्ति पूरी तरह हावी है और वही व्यक्ति ही अनेकों जगह असली ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर भी बनाते है, लेकिन इस व्यक्ति की निडरता देखिए कि ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति का जमीन आदि का वरासत का मामला आया तो इस व्यक्ति ने नौगढ़ न्यायालय तहसीलदार के यहां गवाह बन गया और गवाहों में महिला ग्राम प्रधान की जगह अपना नाम मो.सईद व मोहर लगाकर हस्ताक्षर भी किया है। इस प्रकार के फर्जी ग्राम प्रधान का मोहर इस्तेमाल कर खुद का फोटो लगाकर हस्ताक्षर किया गया है, जो कि पूरी तरह गलत है। शिकायतकर्ता सुशील कुमार मिश्र ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत बर्डपुर नंबर 11 की ग्राम प्रधान तो कभी न तो बाहर आती है और न ही कोई हस्ताक्षर बनाती है। सारा काम यहां तक कि ग्राम प्रधान का मोहर हस्ताक्षर भी मो. सईद ही बनाते है। शिकायतकर्ता ने डीएम से इसकी जांच कर कार्यवाही की मांग की है।