गोरखपुर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाई मौलाना अबुल कलाम की जयन्ती
दैनिक बुद्ध का संदेश
गोलाबाजार/गोरखपुर। गोला ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मदरहा पर भारत देश के प्रथम शिक्षा मंत्री ष्भारत रत्न ष्मौलाना अबुल कलाम आजाद जी की जयन्ती बड़े ही हर्षाेल्लास पूर्वक उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार गुप्ता द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात बाल संसद के पदाधिकारियों द्वारा भी उन्हें पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि भारत में शिक्षा की नींव स्थापित करने में उनके योगदान के लिए इनके जन्मदिवस को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाकर इन्हें पहचाना जाता है ये भारत के पहले शिक्षामंत्री थे जिन्होंने राष्ट्र की शिक्षा नीति का मार्गदर्शन किया इन्हें भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान अर्थात आई०आई०टी० और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना का श्रेय जाता है।
इन्होंने शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को भी विकसित करने के उद्देश्य से संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी, ललित कला अकादमी,की स्थापना की और केन्द्रीय सलाहकार शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष होने पर 14 वर्ष तक के बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा, बालिका शिक्षा,व्यवसायिक शिक्षा, कृषि शिक्षा और तकनीकि शिक्षा जैसे सधारों की वकालत की ।ये 1923 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष बने थे और इन्होंने भारत के अतीत और वर्तमान के बीच सेतु का कार्य किया था तथा जीवन के प्रति इनका दृष्टिकोण आधुनिक ही था यद्यपि जिस तरह इन्होनें अपने जीवन में संघर्ष करके देश के सबसे पहले शिक्षा मंत्री बनकर भारत देश का मान सम्मान बढ़ाया था वह अत्यन्त ही अनुकरणीय व प्रेरणास्रोत है हमें इनके संघर्षमयी जीवन से ही सीख लेकर अपने जीवन को ऐसे ही जीना चाहिए। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका शिखा प्रजापति सहित रसोईया सुमित्रा, मालती, संगीता देवी आदि लोग उपस्थित रही।