सिद्धार्थनगर : आपदा राहत के लिए विधायक निधि से आठ नावों का हुआ लोकार्पण
08ण्45 लाख रुपए की लागत से बनी 8 नावों के लोकार्पण कार्यक्रम में मंडलायुक्तए डीएमए एसपी समेत कई अधिकारी रहे मौजूद
दैनिक बुद्ध का संदेश
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को शोहरतगढ़ तहसील परिसर में विधायक विनय वर्मा के विधायक निधि से 08ण्45 लाख रुपए की लागत से आठ नावों का लोकार्पण बस्ती मंडलायुक्तए डीएम व एसपी के द्वारा किया गया। इस दौरान बस्ती मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि बाढ़ के समय सबसे पहली जरूरत नाव की ही होती है। विधायक शोहरतगढ़ का कार्य सराहनीय है। सभी जनप्रतिनिधियों को इससे सीख लेकर अपनी.अपनी निधि से आपदा राहत की वस्तुओं को उपलब्ध करवाना चाहिए।
उन्होंने जिला व तहसील प्रशासन को हिदायत देते हुए कहा कि संभावित बाढ़ से बचाव की तैयारी अच्छी तरह से करें। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। तहसील में आने वाले फरियादियों की बात सुनी जाए। उनका सहयोग व स्वागत भी किया जाए। काम तो नियमानुसार ही होंगे। इस दौरान डीएम संजीव रंजन ने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर माह में बाढ़ आई थीए इसलिए बाढ़ आने की आशंका अभी खत्म नहीं हुआ है। जिला प्रशासन की संभावित बाढ़ से बचाव की तैयारी पूरी है। विधायक का प्रयास सराहनीय है।एसपी अभिषेक कुमार अग्रवाल ने कहा कि विधायक विनय वर्मा द्वारा विधायक निधि से नाव प्रदान कर जिला व पुलिस प्रशासन का सहयोग ही किया है। बाढ़ आने पर इन नावों का उपयोग बाढ़ पीड़ितों के साथ पुलिस के जवान भी करेंगे। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि मेरा प्रयास यही रहता है कि मैं जनता की सेवा में हमेशा लगा रहूं। इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार यादवए सीओ गर्वित सिंहए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आरके नेहराए तहसीलदार अजय कुमारए चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवालए एसएचओ पंकज पांडेयए डाण्एके सिंहए रामदास मौर्यए अजय वरुणए हरीराम निषादए प्रदीप कमलापुरीए अशोक पासवानए योगेन्द्र जायसवालए योगेंद्र तिवारीए दलसिंगार दूबेए आनन्द सिंहए विजय पाण्डेयए मनोज तिवारीए पंचम लाल पटेलए मुश्ताक अहमदए सुनील सिंह आदि मौजूद थे।